पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ…. ये गाना तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन कोई अगर चाहे कि वह लाखों लोगों की नुमाइंदगी तो करे और उसके चेहरे से पर्दा भी न उठाया जाय तो आप क्या कहेंगे?
बात हैरान करने वाली है लेकिन पाकिस्तान की चुनावी मैदान में एक मोहतरमा ठीक यही कह रही हैं. यकीन न हो तो इस चुनावी पोस्टर को देख लीजिए.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस समय आम चुनाव की सरगर्मी है. इसी चुनावी सरगर्मी के दौरान चुनावी पोस्टर-बैनर से पूरा पाकिस्तान पटा हुआ है. लेकिन एक पोस्टर ऐसा है जिसे देख कर लोग चक्कर में पड़ जाते हैं.
किसी भी राजनीतिक पार्टी का महिला या पुरुष उम्मीदवार का रैलियों में प्रचार करना या उनका चेहरा पोस्टर बैनर में कितना महत्वपूर्ण होता है. यह तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी महिला उम्मीदवार का चेहरा ही चुनावी मैदान में न उतारे? ऐसी ही एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें एक चुनावी पोस्टर में उस उसके राजनीतिक पार्टी के बड़े पुरुष नेताओं के तस्वीर तो छपी हुई है. लेकिन उसी पोस्टर में उनके महिला उम्मीदवार के चेहरे के बदले “बिना चेहरे की तस्वीर” लगी हुई है. ठीक नीचे उर्दू में उनका नाम और एक नंबर NA 125 अंकित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal