सेल्फी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, पहाड़ों में सेल्फी लेते हैं, ऊंची बिल्डिंग में सेल्फी लेते हैं लेकिन कैथ को थोड़ा अलग करने सूझी इसके लिए वो घर में 25 साल का एक घोड़ा ले आई और सेल्फी खींचकर ट्विटर पर ट्विट कर दी, फिर क्या था लोगों ने उसे रीट्विट करना शुरू कर दिया।
सेल्फी के चक्कर में घोड़े को ले आई बाथरूम में वहीं ये जानकर आपको हैरानी होगी 2 साल बाद भी कैथ के परिवार वालो को इसकी भनक भी नहीं लगी, 453 किलो वजनी इस घोड़े को घर में लाने के लिए कैथ को खास मेहनत नहीं करनी पड़ी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब केथ सेल्फी के लिए घर में किसी जानवर को लाई हो इससे पहले भी केथ कई जानवरों के साथ सेल्फी लेकर उसे पोस्ट कर चुकी है। इस घोड़े को घर में लाने से पहले कैथ ने उसके पैरों में एक तरह के दस्ताने भी पहनाए थे ताकि घर में उसके पैरो के निशान न पड़ें।
इसके बाद उसे घर के अंदर बने बाथरूम तक पहुंचने के लिए कुछ ही कदम चलना पड़ा, शीशे के सामने घोड़े को लाने के बाद उसने सेल्फी ली और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।