कृष्ण जन्माष्टमी पर हर कृष्णा मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोस्तव मनाया जाता है। लेकिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपकी मनोकामना की पूर्ति हो सकती है।
जन्माष्टमी पर करें ये उपाय:
सबसे पहले आप जन्माष्टमी के दिन 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर बांटें।
जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका लगाएं, इससे मन को शांति प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
जन्माष्टमी पर कहीं भी केले के दो पौधे लगा दें और उसके बाद उन पौधों की रोज़ देखभाल करें जब पौधे फल देने लगे तो इनका दान करें। इससे लक्ष्मी कृपा आने लगेगी।
जन्माष्टमी से नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में 27 दिन तक चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
सुबह जल्दी नहा कर राधा कृष्णा के मंदिर जाएँ और वहन पर पीले फूलों की माला चढ़ाएं। इससे पेसो की समस्या दूर होगी।
मंदिर जा कर ‘क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:’ का तुलसी की माला से जाप करें। इससे आपकी हर मुसीबत टल जाएगी।