जनवरी में होगा ट्रेन-18 का शुभारंभ, जानिए क्या होगी रफ्तार

देश की सबसे तेज रेलगाड़ी ट्रेन-18 का अब जनवरी में ही शुभारंभ हो पाएगा। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन की अधिकतम गति अभी 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 160-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम यह ट्रेन 180 की रफ्तार को पार कर चुकी है। यह ट्रेन मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान लेगी।

सूत्र के अनुसार, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) की रिपोर्ट को बोर्ड द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद ट्रेन-18 के जनवरी में चलने की संभावना है। रिपोर्ट में कई शर्तें रखी गई हैं व सुझाव दिए गए हैं। ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने से पहले उन सुझावों पर अमल करना होगा।”

सीसीआरएस ने ट्रेन को 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन 20 शर्तें भी रखी हैं। ट्रैक की बाड़बंदी इनमें एक है। कहा गया है कि ट्रेन को 130 किमी की रफ्तार पर चलाने के लिए प्रमुख जगहों की बाड़बंदी आवश्यक है, ताकि कोई हादसा न होने पाए। बता दें कि ट्रेन-18 को नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाने का प्रस्ताव है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com