प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। भाजपा की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है। दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है। बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है। साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
पुरुलिया में ममता पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है। माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं।
सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। ये स्थिति ठीक नहीं है। ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
