वायएसआर कांग्रेस पार्टी (वायएसआरसीपी) प्रमुख वायएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र के असहयोग के खिलाफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के द्वारा किया जा रहा भूख हड़ताल राज्य के लोगों को लिए एक धोखा है। 
मीडिया से बात करते हुए रेड्डी ने कहा कि यह अच्छा होता कि टीडीपी प्रमुख अपने सांसदों को बोलते कि वे वायएसआरसीपी के साथ हड़ताल पर जायें ताकि केंद्र पर विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए अधिक दबाव बन पाता।
वे लोगों को एक बार फिर से धोखा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब सभी वायएसआरसीपी सांसद इस्तीफा दे कर भूख हड़ताल पर चले जाते और अगर वह अपने सांसदों को भी ऐसा करने के लिए कहते, तो यह एक राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन जाता और दबाव में आकर केंद्र को राज्य को विशेष दर्जा देना ही पड़ता।
आपको बता दें कि इसेस पहले नायडू ने पहले घोषणा की थी कि वह 20 अप्रैल को राज्य में केंद्र के असहयोग के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। आंध्र प्रदेश के राजनेता केंद्र से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। जिसे केंद्र सरकार ने 2014 में राज्य के विभाजन के दौरान वादा किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal