समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पूरी तरह स्वस्थ है। यह जानकारी उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ हैं।

दरअसल, सपा नेता व पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का उनका पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में निधन हो गया। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बहुत करीबी थे.
उनके निधन के बाद नाम एक जैसा होने से लोग सपा संरक्षक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने लगे जिस पर अपर्णा यादव ने ट्वीट किया है।
पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव 92 साल के थे। वह 1949 में गांव के सरपंच बने और लगातार पांच बार इस पद के लिए चुने गए। वह 1973 से 1988 तक भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख रहे और फिर 1990 में विधान परिषद के लिए चुने गए। वह अभी कुछ समय पहले ही कानपुर के एक अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ कर घर लौटे थे लेकिन फिर तबीयत खराब हो गई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
