छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर बारहवीं के छात्रों ने क्लास रूम में ही सहपाठियों पर चाकुओं से हमला बोल दिया। पांच छात्र घायल हुए हैं। हालत गंभीर होने के कारण दो को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है।
पिल्लूखेड़ा स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में शनिवार सुबह प्रार्थना से पहले ही वारदात हो गई। हमले में घायल सत¨वद्र ने बताया कि कालवा गांव के छात्रों ने उसकी परिचित छात्रा के साथ शुक्रवार को छेड़खानी की थी। विरोध किया तो आरोपितों ने स्कूल के बाहर उसके साथी अंकुश पर हमला कर दिया था। उस समय सभी अपने-अपने घर चले गए। शनिवार सुबह वे क्लास में पहुंचे ही थे कि आरोपित छात्र लड़ने पर आमादा हो गए। उन्होंने बैग से चाकू निकाला और हमला बोल दिया। चाकू लगने से पिल्लूखेड़ा का अमरजीत, बुढ़ाखेड़ा के अंकुश व सत¨वद्र, ढाठरथ के कर्ण ¨सह व रीतिक घायल हो गए। अचानक हमले से अफरातफरी मच गई। क्लास में बैठे छात्र बाहर भागे। शोर सुनकर शिक्षक क्लास की रूम की तरफ दौड़े, लेकिन हमलावर बेखौफ थे। वे चाकू लहराते हुए बाहर निकल गए। सीढि़यों से नीचे उतरते वक्त उन्हें अमरजीत मिल गया। उसके पीछे से पीठ में चाकू मार दिया। लहूलुहान हालत में वह वहीं गिर गया और हमलावर स्कूल से बाहर निकल गए। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण अमरजीत व अंकुश रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया है। छात्रों में गुटबाजी