छांगुर बाबा के खिलाफ फतवा जारी: मौलाना शहाबुद्दीन ने मुस्लिम समाज से की बहिष्कार की अपील

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बरेली के रहने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ सख्त बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा जो कर रहे हैं, वो ना सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इस्लाम धर्म के सिद्धांतों के भी विरुद्ध है। उन्होंने बाबा के खिलाफ फतवा जारी किया है और समाज से उनका बहिष्कार करने की अपील की है।

क्या हैं छांगुर बाबा पर आरोप?
मौलाना शहाबुद्दीन के मुताबिक छांगुर बाबा का असली नाम जलालुद्दीन है। उन पर आरोप है कि वे गैर मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनकी शादी मुस्लिम युवकों से करवाते थे। उन्होंने अपने घर में खुद की कब्र बनवा रखी थी, जो इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ है। उनके साथ एक नौजवानों की टीम भी रहती थी, जिससे वे लोगों पर दबाव डालते थे। धर्म परिवर्तन के लिए लालच और डर का इस्तेमाल करते थे।

इस्लाम में जबरदस्ती की कोई जगह नहीं: मौलाना का बयान
मौलाना शहाबुद्दीन ने साफ कहा कि इस्लाम में किसी को जबरन मुसलमान बनाने की कोई इजाजत नहीं है। हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब ने कभी किसी गैर मुस्लिम पर इस्लाम कबूल करने का दबाव नहीं डाला। इस्लाम का प्रचार हमेशा प्यार, अमन और इंसाफ से किया गया है, ना कि डर या लोभ से।

मुस्लिम समाज से की अपील
मौलाना ने मुस्लिम समुदाय से अपील की ऐसे लोगों से दूरी बनाएं और उनका सामाजिक बहिष्कार करें। छांगुर बाबा जैसे लोग इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं और समाज में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि सभी इंसानों की इज्जत और हिफाजत की बात करता है। अगर कोई मुसलमान गलत करता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com