रोजगार के नए अवसरों के सृजन और राज्य के औद्योगिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर सिंगापुर ने यहां पूंजी निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई है। सिंगापुर सरकार के भारत स्थित महावाणिज्य दूत (कंसुलेट जनरल) अजीत सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।
वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात के दौरान सिंगापुर सरकार के भारत स्थित महावाणिज्य दूत अजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट शहरों के विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और लॉजिस्टिक्स और वेयर हाऊसिंग के क्षेत्र में सिंगापुर को छत्तीसगढ़ सरकार के साथ पार्टनरशिप करने में काफी खुशी होगी। मुख्यमंत्री ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विशेषताओं की जानकारी दी और बताया कि विगत 14 वर्षों में राज्य ने कोर सेक्टर के उद्योगों में काफी पूंजी निवेश आकर्षित किया है। मध्य भारत में स्थित छत्तीसगढ़ लौह अयस्क और स्टील का बड़ा उत्पादक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal