Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को पिछले तीन माह में सर्वाधिक 700 मरीज मिले हैं। वहीं, सात लोगों की मौत हुई है। इन सभी मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थी। रायपुर में सर्वाधिक 102 व दुर्ग में 101 केस मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान में 3596 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना वार्ड व इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दुर्ग में 101, राजनांदगांव में 79, कोरबा में 68, रायगढ़ में 33, बेमेतरा में 37, बालोद में 25 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। पिछले माह जून में 30 दिनों में 1729 संक्रमित मिले थे। वहीं, जुलाई के 21 दिनों में 6908 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर के बीच जनवरी में इस वर्ष सर्वाधिक 1.17 लाख से अधिक केस आए थे तथा 256 लोगों की मौत हुई थी। फरवरी में 25 हजार केस आए और 172 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोरोना के मामले बेहद कम हो गए थे। मार्च में 1240 केस मिलने के बाद जून में केस कम आने लगे थे। जुलाई में हर दिन आंकड़े 500 के पार जा रहे हैं।
कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा ने कहा , कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल जांच लगातार बढ़ाया जा रहा है। अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की व्यवस्था है लेकिन लोगों से अपील है कि सावधानी बरतेें। मास्क, शारीरिक दूरी व बचाव के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ में वर्ष-2022 में माहवार कोरोना संक्रमित
माह – केस
जनवरी – 1,17,676
फरवरी – 25031
मार्च – 1240
अप्रैल – 134
मई – 185
जून – 1726
जुलाई – 4980
प्रदेश में पिछले सप्ताह भर में मिले संक्रमित
जुलाई – केस
15 – 443
16 – 505
17 – 203
18 – 465
19 – 595
20 – 633
21 – 700
सैंपल जांच व पाजिटिविटी दर
जुलाई – जांच – पाजिटिविटी दर
15 – 13231 – 3.41 %
16 – 11280 – 4.48 %
17 – 3769 – 5.39 %
18 – 13200 – 3.58 %
19 – 14833 – 4.01%
20 – 15486 – 4.09 %
21 – 14851 – 4.71%