छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1324 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,37,322 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को 153 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1586 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 18 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,37,322 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमें से 2,14,826 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 19,635 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2861 लोगों की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 515 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 855 लोग स्वस्थ हुए और 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक के कुल आंकड़े की बात करें तो राज्य में कुल 40,518 लोग संक्रमित, 31,548 स्वस्थ, 635 मौतें और 8,289 सक्रिय मामले शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal