छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजो की संख्या 2,07,740 पहुची अब तक 2,527 लोगों की हो चुकी मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,817 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 2,07,740 हो गई। राज्य में 245 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और कोरोना वायरस संक्रमित 20 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 1,817 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 155, दुर्ग से 82, राजनांदगांव से 125, बालोद से 123, बेमेतरा से 51, कबीरधाम से 28, धमतरी से 66 मामले आए। बलौदाबाजार से 94, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 53, बिलासपुर से 136, रायगढ़ से 215, कोरबा से 123, जांजगीर-चांपा से 169, मुंगेली से 36 मामले सामने आए।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, सरगुजा से 36, कोरिया से 30, सूरजपुर से 29, बलरामपुर से 26, जशपुर से 25, बस्तर से 36, कोंडागांव से 31, दंतेवाड़ा से 44, सुकमा से आठ, कांकेर से 34, नारायणपुर से छह मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,07,740 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 1,85,152 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 20,061 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2,527 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 43,056 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 628 लोगों की मौत हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com