छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन किसी ना किसी मरीज की मौत हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण 12 गुना बढ़ गया है। बिहार में पिछले 30 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखने और जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार की बैठक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
