इसे केवल चमत्कार ही कहा जा सकता है, जब 14 महीने का बच्चा घर की चौथी मंजिल से गिर जाता है लेकिन उसके बावजूद उसकी जान बच जाती है। मुंबई के गोवंडी इलाके में गुरुवार सुबह हुई यह घटना 14 महीने के अर्थव बारकडे के साथ हुई। वह लिविंग रूम में खेल रहा था और सुबह 8.45 बजे स्लाइडिंग फ्रेंच विंडो से गिर गया।
बीएस देवांशी रोड पर गोपी कृष्ण बिल्डिंग में यह घटना हुई जब बच्चे की दादी ने सुखाने के लिए रखे गए कपड़े उठाने गई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि खिड़की अच्छे से बंद नहीं हुई। चूंकि उस खिड़की में कोई सेफ्टी ग्रिल नहीं थी, तो अर्थव खिड़की पर चढ़ गया और बाहर गिर गया। बच्चे के पिता अजीत और पूरा परिवार नीचे दौड़ा।
अथर्व के पेरेंट्स उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए लेकिन बाद में उसे मुलुंड में फोर्टिस अस्पताल शिफ्ट किया गया जहां उभी उसे आईसीयू में रखा गया है। सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत माने ने मीडिया को बताया कि बच्चे को होंठ पर और एक पैर में चोट आई है लेकिन हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पेड़ के कारण बच्चे के गिरने के प्रभाव में कमी आई और उससे उसकी जान बच गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal