टीम के बेहद अहम गेंदबाज को लगी चोट ने बांग्लादेश की चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से पहले नेट प्रैक्टिस में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कलाई में चोट लग गई।
अच्छे फॉर्म में इकबाल- इसी के साथ तमीम के चोटिल होने पर ये बांग्लादेश की टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि वे टीम के अनुभवी और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। तमीम की खासियत यह है कि वे एक तूफानी बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड भी दमदार है, उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए 7 वन-डे मैच में 50.71 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्राफी में खेले गए दो मैच में 128 और 95 रन की पारी खेली थी।
बाहर हुए- प्रैक्टिस सेशन के दौरान कलाई पर गेंद लगने से बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज को फिजियो थिहान चंद्रमोहन के साथ तुरंत ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। एक चयनकर्ता ने बताया, ‘अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन हम एक्स रे करवाएंगे और अगर इसमें फ्रेक्चर हुआ तो वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।