चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती जारी है। आईसीसी के इस इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि दुबई में भारतीय टीम का वनडे में प्रदर्शन कैसा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। आईसीसी के इस इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।
भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाती है तो यह मुकाबले भी दुबई में खेले जाएंगे।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में प्रदर्शन कैसा है। तो आइए जानते हैं कि दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने कितने मैच खेले हैं और कितने में जीत दर्ज की है।
दुबई में भारत ने खेले 6 वनडे
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है।
भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई वनडे मैच नहीं हारी है।
इस मैदान पर टीम इंडिया ने 6 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
इसके अलावा 1 मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ है।
दुबई में 4 टीमों के साथ वनडे खेली भारतीय टीम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना हांगकांग क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगनिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने सभी वनडे मैच 2018 (एशिया कप) में खेले थे।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने हांगकांग को 26 रन से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से और पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा था। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी की विनर टीम
भारत टीम – (2002, 2013)
ऑस्ट्रेलिया टीम – (2006, 2009)
पाकिस्तान टीम – (2017)
दक्षिण अफ्रीका टीम – (1998)
न्यूजीलैंड टीम – (2000)
श्रीलंका टीम – (2002)
वेस्टइंडीज टीम – (2004)
नोट- भारतीय क्रिकेट टीम 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
