चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान

अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने हैरान करने वाला फैसला किया है और टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बाहर का रास्ता दिखाया है। शाकिब बांग्लादेश के महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं लेकिन इस बार वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आएंगे। शाकिब पर बैन है।

अगले महीने से आईसीसी चैंपियंस ट्र्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश को अच्छी खबर नहीं मिली है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को झटका लगा है। शाकिब गेंदबाजी एक्शन की जांच के दूसरे टेस्ट में भी फेल हो गए हैं जिससे उनके ऊपर लगा बैन कायम रहेगा। इसी कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में भी नहीं चुना गया है।

बांग्लादेश ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। नजमुल हसन शांतो टीम के कप्तान हैं, लेकिन टीम में शाकिब का नाम नहीं है। टीम उनके बिना ही ये बड़ा टूर्नामेंट खेलेगी। शाकिब के अलावा लिटन दास को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

ये दूसरी बार है जब शाकिब गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट में फेल हो गए हैं। उनका ये टेस्ट भारत के चेन्नई स्थित रामचंद्रा सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में हुआ था। इस टेस्ट में फेल होने के बाद शाकिब का बैन कायम रहेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि बैन हटने के लिए टेस्ट क्लियर करना जरूरी है।

चैंपियंस ट्रॉफी में होगी दिक्कत
शाकिब बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज भी। उनकी स्पिन और बैटिंग दोनों ही टीम के लिए काफी अहम है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने हैं जहां स्पिनरों का बोलबाला रहेगा। ऐसे में शाकिब का गेंदबाजी न करना उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है और संभवता इसी कारण वह टीम में नहीं चुने गए हैं।

बोर्ड शाकिब के इसी टेस्ट के नतीजे का इंतजार कर रहा था और ये आते ही उसने टीम का एलान कर दिया। बांग्लादेश ने 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

घर नहीं लोटे शाकिब
शाकिब सितंबर में भारत दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने बांग्लादेश की टीम के साथ आए थे। तब से वह घर नहीं लौटे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। बांग्लादेश में हाल ही में राजनीतिक उथल-पुथल मचा है। शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद वहां युद्ध के हालात बन गए थे और लोग सड़कों पर उतर आए थे। बांग्लादेश के लोगों में शेख हसीना के खिलाफ गुस्सा है। शाकिब उनकी पार्टी से सांसद रह चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम:-
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयो, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com