‘दो साल साथ रही तन्हाई’

ये वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रोमोशनल ईवेंट का है. इसमें धोनी अपनी बातों को रखते हुए इमोशनल हो गए हैं. धोनी की आंखों के नम होने की वजह है पिछले दो साल का वो दर्द, जिस दौरान उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से दूर रहना पड़ा है. इस वीडियो में धोनी कहते हैं, ”पिछले दो साल के काफी खट्टे मिट्ठे अनुभव रहे, जो मैंने झेले हैं. लेकिन अब फिर से एक नई शुरुआत है. हम दोबारा वापसी कर रहे हैं. उन स्पॉन्सर्स का शुक्रिया जिन्होंने हम पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. ” इस वीडियो में इतना कहते हुए धोनी की आंखे जब ज्यादा नम और आवाज लड़खड़ाने लगती है तो उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना उन्हें पानी की बोतल भी पकड़ाते हैं. 

पुणे के साथ धोनी का 36 का आंकड़ा

वीडियो में धोनी दोबारा वापसी की बात करते हैं, जिससे उनका सीधा मतलब चेन्नई सुपरकिंग्स से हैं. जो 2 साल के बैन के बाद IPL की फील्ड पर फिर से कदम रखने जा रही है. इन दो सालों के दौरान धोनी पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा रहे, जिसके साथ उनके ताल्लुकात नाजुक डोर से ही बंधे रहे. दो सालों में पुणे की फ्रेंचाईजी ने धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए ना सिर्फ उनके टीम की कमान छिनी बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने को लेकर भी बवाल मचा रहा. CSK के प्रोमोशनल ईवेंट में पिछले दो साल के इन्हीं खट्टी यादों को शेयर करते हुए धोनी इमोशनल हो जाते हैं. 

चेन्नई घर, सुपरकिंग्स परिवार

लेकिन अब IPL-11 में धोनी एक फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं. धोनी के लिए चेन्नई उनका दूसरा घर है और सुपरकिंग्स फैमिली है. धोनी का इरादा पीले रंग में रंगी अपनी फैमिली को तीसरी बार IPL का चैंपियन बनाना है और साथ ही उन आलोचकों को करारा जवाब देना है जिन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें डिगा हुआ मान बैठे थे.