बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन चार नेताओं को निष्कासित कर दिया है, जिन्होंने एनडीए के उम्मीदवारों (NDA Candidate) के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
निष्कासित किए गए नेताओं की सूची-
वरुण सिंह
अनूप कुमार
पवन यादव
सूर्य भान सिंह
पार्टी ने जिन नेताओं को पार्टी बाहर निकाला है, उनमें वरुण सिंह बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अनूप कुमार गोपालगंज सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। पवन यादव सिंह कहलगांव से तो वहीं सूर्य भान सिंह बड़हरा से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
ये सभी गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जो कि अनुशासनहीनता माना जाता है। इस वजह से पार्टी ने यह बड़ा एक्शन लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal