चीन में 14.6 अरब डॉलर का इंटरनेट निवेश कोष शुरू

img_20170123140928चीन ने रविवार को 100 अरब युआन (लगभग 14.6 अरब डॉलर) के इंटरनेट निवेश कोष की शुरुआत की।

इस कोष के सबसे बड़े निवेशक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) के मुताबिक, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना एवं वित्त मंत्रालय इंटरनेट कंपनियों और इंटरनेट प्लस एक्शन योजना को इक्विटी निवेश के जरिए सहयोग देगा।
इस कोष के जरिए पहले ही सरकारी बैंकों और उद्यमों से 30 अरब युआन जुटा लिए गए हैं। इसमें आईसीबीसी के 10 अरब युआन का निवेश भी शामिल है। 
चाइना डेवलपमेंट बैंक और एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना के साथ आईसीबीसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा और उद्यमों को 150 अरब युआन का कर्ज मुहैया कराएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com