दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक जारी है. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और DGMO शामिल हैं. चीन के साथ मौजूदा स्थिति किस तरह बात होगी, इस बैठक में मंथन जारी है.
चीन के द्वारा लगाए गए किसी तरह के आरोप को भारत ने नकार दिया है. चीन की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन भारत ने अपनी मौजूदगी को सख्त किया. साथ ही ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप के पास चीनी सेना ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की.
बॉर्डर पर भारतीय सेना को चीन की हरकतों की जानकारी पहले से ही हो गई थी. इस दौरान भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, सिख लाइट इन्फेंट्री ने चीनी मोर्चे को नाकाम किया.
पिछले एक हफ्ते से ही भारत ने बॉर्डर पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को तैनात किया हुआ है, जिससे चीनी इलाकों पर निशाना बनाया जा सकता है.