चीन के खिलाफ ताइवान की तैयारियां तेज

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 2024 में अमेरिका के साथ तीन नए हथियारों की खरीदारी के समझौते किए गए हैं, जिनमें से एक प्रणाली इस साल के अंत तक देश को मिल जाएगी

चीन की आक्रामकता को देखते हुए ताइवान भी जंग की तैयारियों में जुट गया है। इस काम में ताइपे की सबसे ज्यादा मदद अमेरिका कर रहा है। ताइवान को अंदेशा है कि चीनी सेना कभी भी समुद्र के रास्ते उसके तटों पर हमला कर सकती है। यही कारण है कि उसने इस साल के अंत तक अमेरिका से नई मिसाइल रक्षा प्रणालियां हासिल करने का एलान किया है।

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने बताया कि 2024 में अमेरिका के साथ तीन नए हथियारों की खरीदारी के समझौते किए गए हैं, जिनमें से एक प्रणाली इस साल के अंत तक देश को मिल जाएगी। इन तीन समझौतों में नॉर्वेजियन एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (एनएएसएएमएस), एल-बैंड इलेक्ट्रॉनिक एरे रडार और एक नॉन-एल-बैंड इलेक्ट्रॉनिक एरे रडार शामिल हैं।

दुश्मनों को करेगी पस्त
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) द्वारा ताइवान जलडमरूमध्य में बार-बार सैन्य गतिविधियां का जवाब एनएएसएएमएस और नए रडार सिस्टम देंगे। ये हथियार ताइवान की हवाई सुरक्षा को मजबूत करेंगे। बता दें, एनएएसएएमएस को यूक्रेन में बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

यह प्रणाली स्वचालित रूप से हवाई खतरों को पहचानने, कई जगहों से हमला करने और एक मजबूत कमांड और नियंत्रण प्रणाली देने में सक्षम है। साथ ही, दो नए रडार सिस्टम मदद करेंगे ताकि दुश्मन के सिग्नल को पहचानने में सुधार हो और वे किसी भी तरह के हस्तक्षेप या जैमिंग से बच सकें।

40-50 किमी के क्षेत्र को करेगा सुरक्षित
एनएएसएएमएस में MPQ-64 सेंटिनल रडार, कई प्रकार की छोटी और मध्यम दूरी की वायु रक्षा मिसाइलों और लिंक 16 सैन्य सामरिक डेटा लिंक को एकीकृत करता है। ये सब मिलकर एनएएसएएमएस को 40 से 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विमानों से बचाव करने में सक्षम बनाते हैं।

इन जिलों में होगा इस्तेमाल
ताइवान ने घोषणा की है कि एनएएसएएमएस का उपयोग ताइपे में सोंगशान और न्यू ताइपेई के तामसुई जिले में किया जाएगा। ये दोनों स्थान राजधानी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। अन्य रडार सिस्टम पूरे देश में लगाए जाएंगे।

पिछले साल हुआ था समझौता
पिछले साल अक्तूबर में अमेरिका ने ताइवान को यह रक्षा प्रणालियां बेचने के समझौते की घोषणा की थी, जिसकी कुल लागत लगभग 1.988 अरब डॉलर है। इनमें से एनएएसएएमएस की कीमत 312.7 मिलियन डॉलर है, और इसे 2025 के अंत तक ताइवान को सौंप दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com