भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की हर चाल का भारतीय जांबाज करारा जवाब दे रहे हैं. इस बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज सुबह लद्दाख पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दक्षिण पैंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया.
पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद देखने को मिला है. भारत ने एक बार फिर चीन की घुसपैठ की बात कही है. जिसके बाद अब सेना प्रमुख ने लद्दाख में हालात का जायजा लिया है. यहां नरवणे ने परिचालन मुद्दों और जमीनी हालात का जायजा लिया. वहीं बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन और भारत के बीच बैठकों का दौर भी जारी है.
इस बीच भारत ने लद्दाख में पैंगोंग इलाके में नॉर्थ फिंगर 4 को फिर अपने कब्जे में ले लिया है. जून महीने के बाद पहली बार भारतीय सेना के कब्जे में ये इलाका पूरी तरह से आ गया है. अब यहां से सबसे निकट की चीनी पोस्ट फिंगर 4 के ईस्ट हिस्से में हैं, जो भारतीय सेना की पॉजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर है.
बता दें कि 29-30 अगस्त को चीन ने लद्दाख के पैंगोंग लेक इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. भारतीय सेना को 29 अगस्त की रात एलएसी की तरफ पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला.
यह चीनी सैनिकों का काफिला था, जिसमें कई जीप और एसयूवी शामिल थे. इस इलाके में पहले से तैनात भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और तेजी से पहाड़ी पर चढ़कर अपना मोर्चा संभाल लिया.
वहीं तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर भी जारी है. बुधवार को भी ब्रिगेडियर स्तर की बैठक हुई. हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. 29-30 अगस्त की रात को चीन की ओर से घुसपैठ की जो कोशिश हुई थी, उसके बाद ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.