1 जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली इलाके से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों लोगों के भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़े होने का शक है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही मामले को मीडिया के सामने रख सकती है। 
वहीं वरवर राव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। वामपंथी विचारक अरुण फरेरा और वर्णन गोनजाल्विस भी हिरासत में लिए गए थे। वामपंथी विचारक गौतम नवलखा को भी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव और कागजात बरामद किए गए था। बता दें कि गत जून महीने में कबीर कला मंच के सुधीर ढवले और नागपुर से एक वकील सुरेंद्र गडलिंग को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में कोर्ट के आदेश पर सभी अपने-अपने घरों में नजरबंद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal