रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने इंदौर-जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस (रेलगाड़ी संख्या 12919/12920) को 1 जून से श्रीमाता वैष्णोे देवी-कटड़ा तक विस्तार देने का फैसला किया है.
ये होगा शेड्यूल
इंदौर-जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस(12919) जम्मू-तवी से शाम 4.25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6.25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी-कटड़ा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर-12920 जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी-कटड़ा से सुबह 6.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 8.35 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी. जम्मूक-तवी से ये रेलगाड़ी सुबह 9.00 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
विस्तार दिए गए मार्ग पर 12919/12920 इंदौर-जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस बजाल्ता, सांगर, मनवाल, रामनगर और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. मालवा एक्सप्रेस-इंदौर- जम्मू-तवी के बीच सुपरफास्ट के रूप में और जम्मू-तवी- श्रीमाता वैष्णो देवी-कटड़ा के बीच नॉन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी. इसी के साथ उधमपुर-जम्मूू-तवी के बीच चलने वाली 54652 पैसेंजर रेलगाड़ी 1 जून से रद्द रहेगी. जबकि इसकी वापसी सेवा जम्मू-तवी-उधमपुर 2 जून से रद्द रहेगी.