एक पल के लिए कल्पना कीजिए कि अगर आप विमान में सफर कर रहे हों और उस वक्त हवाई जहाज का दरवाजा अचानक से खुल जाए तो आपकी कैसी हालत होगी.

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की विमान में पीके 702 की विमान शनिवार सुबह मैनचेस्टर एयरपोर्ट के हवाई अड्डे पर खड़ा था और इसी दौरान विमान में मौजूद एक महिला यात्री ने बटन दबा दिया और आपातकाल द्वार झट से इस दौरान खुल गया. इस संबंध में पीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारण विमान सात घंटे लेट हो गया और महिला की गलती के कारण इमरजेंसी स्लोप सक्रिय हो गया था.
या तो आप उस वक्त परेशान हो जाएंगे या फिर आपका दिल भी इस दौरान बैठ सकता है. ठीक ऐसा ही हुआ है, जब एक महिला ने फ्लाइट की इमरजेंसी खोल दी थी, जिससे विमान में सवार यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या कीके 702 में विमान में सवार एक पाकिस्तानी महिला यात्री ने गलती से विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया था, जिसके बाद वहां यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और कहा जा रहा है कि महिला ने इमरजेंसी गेट को टॉयलेट का गेट समझकर खोल दिया था.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
