पीयूष गोयल के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर यह विडियो शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा, ‘चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नहीं, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें. नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट से बाहर निकलकर शख्स हैंडल पकड़कर हवा में उछलता है। अगले ही सेकंड हैंडल से उसका हाथ छूट जाता है और ट्रेन के बाहर गिर जाता है। जमीन पर गिरने के बाद वो तुरंत उठता है. उसके पीछे से ट्रेन गुजरती हुई देखकर वो वैसे ही बैठा रहता है। ट्रेन में मौजूद लोग भी उसे वैसे ही बैठे रहने का इशारा करते हैं।