उत्तराखंड के चमोली हादसे के मृतकों को काशी में गंगाआरती के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दशाश्वमेध घाट पर विशेष गंगा आरती के जरिए मां गंगा से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
रविवार को दशाश्वमेध घाट पर चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना में मृत आत्माओं की शांति के लिए मां गंगा में प्रार्थना की गई। अर्चकों ने संकल्प के साथ मां गंगा से अपना रौद्र रूप शांत रखने की प्रार्थना की और संकल्प के बाद दो मिनट का मौन रखकर आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र व कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तराकाशी में जिस तरीके की प्राकृतिक आपदा आई है, उसमें काफी लोग लापता और दिवंगत हो गए हैं इसलिए आरती में मां भगवती से यही प्रार्थना की गई कि जिस तरह से काशी में मां गंगा का शांत स्वरूप है, उसी तरीके से उत्तराखंड में भी मां गंगा अपने रौद्र रूप को शांत कर लें।