दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर पर बनी फिल्म पर रोक लगा दी. फिल्म पर रोक लगाने के लिए चंदा कोचर की ओर से वकील विजय अग्रवाल और नमन जोशी ने आवेदन दिया था. बताया जा रहा है कि यह फिल्म कथित तौर पर उनके जीवन पर आधारित है.
![]()
चंदा कोचर पर बनी बयोपिक का नाम चंदा: ए सिग्नेचर दैट रुइंड ए करियर है. यह बायोपिक उनके जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें वो केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रही हैं.
वकील विजय अग्रवार के मुताबिक, 20 नवंबर 2019 को चंदा कोचर को पता चला कि उन पर एक बायोपिक बनी है जो उनके जीवन और उनके जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जिसका नाम चंदा: ए सिग्नेचर दैट रुइंड ए करियर’ रखा गया है.
वकील अग्रवाल ने बताया कि चंदा कोचर ने कभी संबंधित प्रोडक्शन हाउस से संपर्क नहीं किया था कि उनके जीवन पर कोई फिल्म बनाई जाए. वकील ने यह आरोप लगाया है कि चंदा कोचर की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री इस बारे में खुलकर बोल रही हैं कि फिल्म चंदा कोचर की कथित गलती के बारे में है जिससे कैसे उनका जीवन बर्बाद कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal