चंद घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ यह IPO, जानिए कुछ खास बाते

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी (Happiest Minds Technologies) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ओर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह 1.08 गुना सब्सक्राइब हो गया। यह आइपीओ 9 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 165 से 166 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित है। प्राइस बैंक के ऊपरी स्तर पर कंपनी इस आइपीओ से 702 करोड़ रुपये जुटाएगी। आइपीओ से पहले आईटी सेवा कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी ने सिंगापुर सरकार, गोल्डमैन और कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी सहित एंकर इन्वेस्टर्स से 316 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस आइपीओ में 66.2 लाख ताजा शेयर शामिल हैं। इस इश्यू में प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 3,56,63,585 शेयर बेच रहे हैं। इसमें से कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता के 84,14,223 शेयर हैं और जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई एमसीडीबी II के 2,72,49,362 शेयर हैं।

हैपिएस्ट माइंड्स के इस आईपीओ में एक लॉट 90 शेयरों का है। इसका मतलब है कि न्यूनतम 90 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। इसके बाद 90 के गुणा में लॉट खरीदे जा सकते हैं। इस आइपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज देख रही हैं।

यहां आपको बता दें कि हैपीएस्ट माइंड्स की स्थापना अप्रैल 2011 में अशोक सूता ने थी। कंपनी डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com