घर से एक-एक कर निकले 50 जहरीले सांप, घटना जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बाढ़ व बारिश के कारण बिहार में लोगों की जान आफत में है। हर जगह पानी भर जाने के से जीव-जंतु भी परेशान हैं। वे घरों में शरण लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक गांव में सामने आया है। वहां एक घर में 50 से अधिक सांप घुस गए। बाद में जब उन्‍हें एक-एक कर निकाला गया तो लोगाें के होश उड़ गए। पश्चिम चंपारण में ही दूसरी जगह जिला मुख्‍यालय बेतिया में भी एक घर से एक दर्जन सांप मिले। उधर दरभंगा में भी एक पुलिस थाना में जल-जमाव के बीच सांप घूमते दिखे।

घर से एक-एक कर निकले 50 जहरीले सांप

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के तारा बसवरीया गांव के रहने वाले  इंदल गुरो के घर से करीब 50 कोबरा सांप निकले। स्‍थानीय लोगों के अनुसार पहले घर में एक सांप निकला, जिसे इंदल ने मार दिया। इसके बाद इंदल ने उस बिल को खोदना शुरू किया, जिससे सांप निकला था। फिर क्‍या था, बिल से एक-एक कर सांप निकलने लगे।

घटना का वीडियो बना कर दिया वायरल

घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद लोग इंदल के घर पर जमा हो गए। बताया जाता है कि एक-एक कर सांप निकलते गए और लोग उन्‍हें मारते गए। वहां से लगभग 50 सांप निकाले गए। इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्‍यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोाल मीडियो पर वायरल कर दिया।

और सांपों की आशंका से भय में परिवार

घटना के बाद से इंदल का परिवार भय में जी रहा है। उन्‍हें घर में और सांपों के होने की आशंका है, लेकिन जाएं तो कहां जाएं। कहते हैं, ‘डर लग रहा है, लेकिन मजबूरी है। जाएं तो कहां ?’

बेतिया में घर तो दरभंगा में थाने में मिले सांप

उधर, पश्चिम चंपारण जिला मुख्‍यालय बेतिया के नगर परिषद क्षेत्र स्थित झिलिया मोहल्ले में भी एक घर से एक दर्जन सांप निकले। माना जा रहा है कि वहां भी सांप जलजमाव के कारण बाहर से घर में जा घुसे थे। उधर, दरभंगा के एक थाने में जलजमाव के बीच सांपों के विचरण का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com