
शनिवार को सुबह से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। मकान मालिक तथा पड़ोसियों ने दोनों को समझाने की कोशिश लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं थे। देर रात तेज आवाज हुई लेकिन आए दिन के झगड़े के कारण उनके बीच आए दिन की लड़ाई पुर वह ध्यान नहीं देते थे। शनिवार की रात झगड़े के बाद कमरे का दरबाजा बंद करके सुनील भाग गया।
गर्मी में काफी देर तक अनीता के कमरे से बाहर न निकलने पर बबलू निषाद को शक हुआ तो उन्होंने अपने बच्चों को भेजा। कमरे में बबलू निषाद के बच्चे गए तो पता चला कि अनीता की मौत हो गई है। यह जानकारी दारागंज थाने की पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने पति के फरार होने की स्थिति में मृत अनीता के शव को महिला पुलिस से दिखवाया तो पता चला कि उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने कानपुर में अनीता के मायके वालों को सूचना भिजवा दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal