सुबह-सुबह फ्रेश होने के लिए किसी-किसी को काफी समय लगता है। लेकिन जब यह समस्या परिवार के बाकी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाए तो स्थित और भी खतरनाक हो जाती है। क्योंकि परिवार के बाकी लोगों को भी टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और वे परेशान होते रहते हैं।

स्थिति तो तब और खतरनाक हो जाती है जब घर में एक ही टॉयलेट हो। एक महिला भी कुछ इसी तरह की परेशानी से गुजर रही थी। वह अपने पति और बच्चों को टॉयलेट में लगने वाले समय से काफी परेशान हो गई। हालांकि महिला ने इससे बचने के लिए अजीबोगरीब आइडिया निकाले और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसके इन आइडियाज को पढ़ने के बाद लोगों को काफी मजा आ रहा है।
दरअसल, ये खबर एक ऐसी महिला की है, जिसके घर में अटैच लेट्रीन बाथरूम है। वो महिला अपने पति और बच्चों को टॉयलेट में लगने वाले वक्त से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि जब कभी मैं सुबह बाथरूम जाने की सोचती हूं तो वो मुझे हमेशा व्यस्त ही मिलता है।
पहले फ्लोर पर बने टॉयलेट में सुबह के समय हमेशा या तो उसका पति या फिर उसके बच्चों में से कोई एक वहां बैठा मिलता है। महिला के मुताबिक, उन लोगों को फ्रेश होने में काफी वक्त लगता है, जबकि उन लोगों के मुकाबले मैं थोड़ी जल्दी फ्रेश होकर बाहर आ जाती हूं।
अपने ही बहन को बाथरूम में नहाते देख भाई मन में जागा पाप, उसके बाद…
जरूरत के वक्त टॉयलेट के लिए इंतजार कर-कर के जब महिला परेशान हो गई, तो उसने इस समस्या से निपटने के लिए बहुत ही मजेदार अजीबोगरीब आइडिया खोज निकाले।
महिला का कहना है कि अब वो अपने घर में टाइम स्लॉट और पंच कार्ड सिस्टम लगाने के बारे में सोच रही है। जिसमें घर के हर सदस्य को टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा।
महिला ने दूसरे ऑप्शन के तौर पर उसने टॉयलेट को इलेक्ट्रिफाइड करने की बात कही है। जिसमें ऐसा सिस्टम रहेगा कि अगर कोई वहां पांच मिनट से ज्यादा बैठेगा तो उसे ‘करंट का झटका’ लगेगा।
सोशल मीडिया साइट Mumsnet पर ये स्टोरी शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि हमारे घर में सिर्फ एक टॉयलेट है, वो भी पहले फ्लोर पर बाथरूम के साथ अटैच है। जब भी मैं बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए जाती हूं तो वहां कोई ना कोई अंदर मिलता है, जिसकी वजह से मुझे काफी परेशानी होती है।
हालांकि, महिला की इस पोस्ट पर यूजर्स ने उसके आइडियाज को काफी शेयर कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने महिला की तारीफ करते हुए सलाह दी है कि ये सब करने की बजाए घर में एक दूसरा बाथरूम क्यों नहीं बनवा लेती।