घर खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी वास्तु उपाय...

घर खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी वास्तु उपाय…

वास्तु विज्ञान संबंध आपके घर और आपके आस-पास की चीजों से होता है जो आपको धनवान भी बना सकता है और गरीब भी। इसलिए घर बनवाते और खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान।घर खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी वास्तु उपाय...घर या फ्लैट खरीदने से पहले ये देख लें कि मुख्य द्वार पूर्वी ईशान, उत्तरी ईशान, दक्षिणी आग्नेय और पश्चिमी वायव्य में हो।
घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खंभा, पेड़ और मंदिर न हो।

टॉयलेट और बाथरूम घर के मध्य में या मुख्य द्वार के सामने अशुभ होते हैं। इसलिए घर लेने से पहले ये जरूर देख लें।

घर में अगर बालकनी है तो उत्तर और पूर्व दिशा में बालकनी शुभ होती है।

मुख्य द्वार अंदर की तरफ खुले तो शुभ रहेगा।

रसोईघर ईशानकोण में न हो।

घर या फ्लैट में सामने की तरफ सीढ़ियां या लिफ्ट न हों।

बिजली के स्विचबोर्ड आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व की तरफ शुभ होते हैं।

ध्यान रहे कि L और C आकार के घर या फ्लैट शुभ नहीं होते हैं।

पूजा स्थल शयनकक्ष में न बनाएं। इनका ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व में होना शुभ रहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com