एम3 की नंबर थ्री यानी मोनालिसा एक बार फिर बिगबॉस में आयी लेकिन वो घर के अंदर नहीं आयी बल्कि सलमान ने उन्हें बिगबॉस के स्टेज पर बुलाया। शादी के बाद काफी खुश नजर आ रही मोनालिसा को सलमान ने शादी की बधाई दी और उन्हें घर के अंदर अपना सफर भी दिखाया। छोटी छोटी बात पर रोने वाली मोना स्टेज पर भी अपने आंसू नहीं रोक पायी और इमोशनल हो गयी।
इस मौके पर उन्होंने बहुत सी बाते की और कहा कि मैं शो से बाहर आकर बेहद खुश हूं. अब मेरी शादी हो चुकी है तो मैं शो से बाहर आने का इंतजार कर रही थी. ‘‘बिग बॉस’’ के घर के अंदर रहना आसान नहीं है.’’ मैं भोजपुरी फिल्मों में अच्छा काम कर रही हूं, लोग मुझे जानते हैं।
बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद ज्यादा लोग मेरे बारे में जानने लगे हैं। मुझे प्रचार के लिए शादी करने की जरूरत नहीं। हम आठ साल से एक-दूसरे को जानते थे और शादी की प्लानिंग पहले से कर रहे थे। मोना ने कहा कि बिग बॉस ने जैसे ही शादी के लिए बोला तो मानो जैसे ये दिल को छू लेने जैसा था।