ऐसी कहावत आपनी सुनी तो जरुर होगी कि महंगी घड़ी पहन लेने से समय अच्छा समय नहीं आ जाता यानी व्यक्ति के दिन नहीं बदलते। लेकिन वास्तु विज्ञान में इस बात का उल्लेख जरूर है कि घड़ी आपका वक्त बदल सकता है यानी घड़ी से आपके दिन अच्छे कर सकता है और समय बिगाड़ भी सकता है। इसलिए घड़ी की अनदेखी न करें और वास्तु विज्ञान के इन नियमों का पालन करें आप देखेंगे कि आपका अच्छा समय खुद ब खुद आना शुरू हो जाएगा।

वास्तु विज्ञान में उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना गया है। अपने घर में अगर आप दीवार घड़ी लगाते हैं तो इसे उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाएं।
घर में सकारात्मक उर्जा का संचार बना रहे इसके लिए मधुर संगीत वाली घड़ी को दीवार पर लगाना चाहिए।
घड़ी का रुक जाना वास्तु विज्ञान के अनुसार शुभ नहीं होता, इससे व्यक्ति की प्रगति ठहर जाती है।
जब कभी घड़ी बंद हो उसे तुरंत चालू करवा दें। अगर घड़ी चलने लायक नहीं हो तब उस घर में नहीं रखें।