पेट्रोल और डीजल के भाव में सोमवार को भी कटौती जारी रही। पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत पूरे देश के प्रमुख शहरों में घट गई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 19 पैसे घटकर कर 76.52 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं दिल्ली में डीजल का भाव 17 पैसे घटकर 71.39 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल का भाव घटकर 82.04 पैसे और डीजल का भाव 74.79 रुपए हो गया।
कच्चे तेल के दाम घटने के कारण पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती जारी है। अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध पर कुछ ढील का एलाव किया है। इसमें भारत समेत 8 देशों को ईरान से प्रतिबंद के बावजूद कच्चा तेल आयात करने की अनुमति होगी।
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 76.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.39 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 75.05 रुपए प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में डीजल का भाव 69.73 रुपए प्रति लीटर हो गया।
रविवार को पेट्रोल के भाव में 20 पैसे और डीजल के भाव में 18 पैसे की कटौती हुई थी। पिछले 29 दिनों से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती जारी है। सोमवार को कच्चे तेल के भाव में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ब्रेंट क्रूड का भाव 67.29 डॉलर प्रति बैरल था।