राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम में शुरू हुई। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं। सह सरकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में इस बाद दो प्रस्ताव आएंगे, पहला प्रस्ताव सबरीमाला मंदिर को लेकर और दूसरा कुटुम्ब व्यवस्था को लेकर आएगा।
इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे। यहां बता दें कि बैठक की तैयारियों को लेकर भागवत व अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी 2 मार्च को ही ग्वालियर में आ गए थे। सभा की बैठक में 1400 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
सुरक्षा-व्यवस्था स्वयंसेवकों के हवाले
संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर 1 मार्च से ही पूरे सरस्वती शिशु मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को 150 स्वयं सेवकों ने संभाल रखा है। इसके अलावा 400 से अधिक सेवक अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। आयोजन स्थल पर निर्धारित लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।