ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स ने बुधवार को कहा कि फेविपिराविर संस्करण की उसकी एंटी-फ्लू दवा कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज में असरदार पाई गई है। कंपनी ने कहा है कि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में देश के सात क्लीनिक में 150 मरीजों पर इसका परीक्षण किया गया।

कंपनी के मुताबिक जिन मरीजों को उसकी फैबीफ्लू दवा दी गई, वो सामान्य दवा लेने वाले मरीजों की तुलना में 29 फीसद ज्यादा कारगर तरीके से कोरोना को मात देने में सफल रहे।
इनमें से 70 फीसद मरीज चार दिन के ‘क्लीनिकल इलाज’ में ही ठीक हो गए। जबकि, अस्पताल में सामान्य इलाज पा रहे 45 फीसद मरीज इस दौरान ठीक हुई। क्लीनिकल इलाज से ठीक होने से आशय मरीज के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन की मात्रा, श्वसन दर और कफ की स्थिति सामान्य होना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal