ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से चार लोगों की मौत होने के सिलसिले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा के जिलाधिकारी को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा है कि बिल्डिंग गिरने के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 15 दिन में एडीएम की जांच पूरी होगी।
ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें ढहने से 5 की मौत, 4 गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी
छह मंजिला दोनों इमारतों में रह रहे 12 परिवारों के सदस्यों व चार मजदूरों समेत 50 से भी ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें बिल्डर गंगा शरण द्विवेदी भी शामिल है। गिरफ्तार अन्य तीन लोग बिल्डर के सहयोगी बताए जा रहे हैं। हादसे को 18 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन तकरीबन 50 से अधिक लोग अब भी मलबे में ही दबे हुए हैं।