मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिसंबर को गोरखपुर आएंगे। तीन व चार तारीख को गोरखपुर एवं आसपास के जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पांच दिसंबर की सुबह झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को दोपहर 12.45 बजे जिले में आएंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे।
इसी कार्यक्रम में अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी होगा। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर बाद तीन बजे देवरिया के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे जिले में आएंगे और गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री चार दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर बाद तीन से 3.45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
शाम चार बजे से पांच बजे तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति प्राइजमनी आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को सुबह 9.50 बजे झारखंड के लिए रवाना होंगे।