New Delhi: भारतीय बैंडमिंटन टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पर भी एक बायोपिक बनने जा रही है। गोपिचंद के किरदार में नजर आएंगे खिलाड़ी कमार यानी की अक्ष्य कुमार।गोपीचंद प्रकाश पादुकोण के बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। गोपीचंद ने बैडमिंटन में चीन का दबदबा खत्म कर भारत को आगे बढ़ाया था।अब उनके शिष्य साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधू और श्रीकांत किदांबी जैसे खिलाड़ी यह काम बखूबी कर रहे हैं। अर्जुन अवॉर्ड विजेता गोपीचंद की जिंदगी पर फिल्म बनाने का जिम्मा उठाया है फिल्मकार विक्रम मल्होत्रा ने, जो ‘एयरलिफ्ट’ और ‘बेबी’ जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
उन्होंने पुलेला की बायोपिक बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं। गोपीचंद की मातृभाषा तेलुगू है, इसलिए उन पर बनने वाली फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। खुद गोपीचंद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे विक्रम और उनकी टीम का विजन पसंद आया और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए बैडमिंटन के खेल को पूरी दुनिया में एक नए लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी।’