राजधानी दिल्ली में सोमवार को आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। पहला है कि आप पार्टी संगठन को पुनर्गठन के साथ साथ प्रदेश में मजबूत करेगी।
सभी कार्यकर्ताओं के बीच में वैचारिक अभियान को भी तेज किया जाएगा। इसके लिए 23 मार्च से अभियान तेज करेंगे। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जो लोग भगत सिंह के विचारों को मानते हैं वो पार्टी के साथ जुड़े। दूसरा है 14 अप्रैल को अंबेडकर की जंयती पर कार्यक्रम करेंगे। इस दिन अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब के विचार वाले लोग पार्टी के साथ जुड़े।