विमानन कंपनी गोएयर ने घरेलू रूट्स के लिए 10 लाख सीटों के लिए 1099 रुपये में टिकट की पेशकश की है। इस स्कीम का नाम गो ग्रेट फेस्टिवल सेल है। टिकट के किराये में सभी कर शामिल हैं। इसके लिए बुकिंग चार अगस्त से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अंतिम 9 अगस्त तक टिकट बुक की जा सकती है। इसके तहत 31 दिसबंर, 2018 तक यात्रा की जा सकती है
कंपनी ने अपनी रिलीज में कहा है कि गोएयर ने स्पेशल लो फेयर प्रोमोशन का एलान किया है, इसके लिए टिकट की शुरुआती कीमत 1099 रुपये (सभी कर समेत) है। इसके अलावा यात्री अगर पेटीएम से 250 रुपये तक की फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो उन्हें पांच फीसद का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। कंपनी ट्रीबो पर भी डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 30 सितंबर, 2018 तक बुकिंग करने पर ही मिलेगा। अन्य ऑफर में कंपनी जूमकार पर भी छूट दे रही है। इसके तहत कंपनी 1100 रुपये या 20 फीसद जो भी कम होगा, का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2018 तक वैध है।