गैस को लेकर होने वाली तमाम परेशानियों से अब लोगों को मुक्ति मिलने जा रही है। अब आपके घर तक गैस सिलिंडर की आपूर्ति में न देरी होगी और न सब्सिडी के लिए गैस एजेंसी के चक्कर काटने पड़ेंगे। साथ ही अब आपको कूपन बुक और वाउचर संभालने की भी जरूरत नहीं होगी। यह मुमकिन होगा ईजी गैस कार्ड की मदद से। फिलहाल हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी। इस कार्ड के लिए उपभोक्ताओं को 20 रुपये का भुगतान करता होगा। इस पर 16 अंकों की संख्या दर्ज रहेगी। यह कार्ड आपके बैंक खाते और आधार कार्ड से भी लिंक होगा। इसकी मदद से आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कंपनी ने खास सॉफ्टवेयर बनाया है।