घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। घरेलू सिलिंडर के दाम 1018 रुपये से बढ़कर 1068 रुपये हो गए हैं। वहीं, कामर्शियल एलपीजी सिलिंडर 8.50 रुपये सस्ता हुआ है। जनवरी से अब तक छह माह में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 153.50 रुपये की वृद्धि हुई है। इस वर्ष जनवरी में घरेलू सिलिंडर की कीमत 914.50 रुपये तथा कामर्शियल सिलिंडर की कीमत 2020.50 रुपये थी।
एलपीजी सिलिंडर के दाम में लगातार हो रही वृद्धि से उपभोक्ता परेशान हैं। कामर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में इस वर्ष उतार चढ़ाव बना रहा, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलिंडर लगातार महंगा हुआ है। पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम चार बार बढ़े हैं। 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलिंडर के दाम में आठ बार उतार-चढ़ाव हुआ है।
एक जनवरी को 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलिंडर 914.50 रुपये, पांच किलोग्राम का घरेलू सिलिंडर 336.50 रुपये तथा 19 किलोग्राम का घरेलू सिलिंडर 2020 रुपये का था। बुधवार को 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलिंडर 1068 रुपये, पांच किलोग्राम का घरेलू सिलिंडर 392 रुपये तथा 19 किलोग्राम का कामर्शियल सिलिंडर 2034 रुपये का हो गया है।
मौजूदा वर्ष में इस तरह रहे सिलिंडर के दाम
तिथि- 14.2 किलोग्राम (घरेलू)- 19 किलोग्राम (कामर्शियल)
एक जनवरी- 914.50 रुपये- 2020.50 रुपये
एक फरवरी- 914.50 रुपये- 1928.50 रुपये
एक मार्च- 914.50 रुपये- 2034.00 रुपये
एक अप्रैल- 964.50 रुपये- 2275.00 रुपये
एक मई- 964.50 रुपये- 2275.00 रुपये
सात मई- 1014.50 रुपये- 2368.00 रुपये
19 मई- 1018.00 रुपये- 2376.00 रुपये
एक जून- 1018.00 रुपये- 2241.00 रुपये
एक जुलाई- 1018.00 रुपये- 2042.50 रुपये
छह जुलाई- 1068.00 रुपये- 2034.00 रुपये