इस साल होने वाले गूगल साइंस फेयर (गूगल विज्ञान मेला) के लिए इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने 18 युवा भारतीय वैज्ञानिकों का चयन किया है. साइंस फेयर प्रतियोगिता में ये वैज्ञानिक भाग लेंगे और 50 हजार डॉलर व अन्य पुरस्कार जीतने के लिए अन्य प्रतिभागियों को चुनौती देंगे. गूगल की यह वैश्विक विज्ञान प्रतियोगिता 13 से 18 साल तक की उम्र के युवाओं को विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित के माध्यम से असल संसार की समस्याओं का हल करने के लिए प्रेरित करती है. गूगल ने कहा कि इस साल की प्रतियोगिताओं में सौ से ज्यादा देशों से हजारों की संख्या में आवेदन आए हैं. कुछ नए विचारों को ये सभी विज्ञान और तकनीक में पेश करते हैं. इस बारे मे पुरी जानकारी को आगे जाने

आवेदनों का मूल्यांकन रचनात्मकता, वैज्ञानिक योग्यता और प्रस्तुति के प्रभाव के आधार पर इस प्रतियोगिता के लिए किया गया, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर सौ आवेदनों का चयन किया जा सके. गूगल ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर फाइनलिस्ट छात्रों को क्रोमबुक के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. इन युवा वैज्ञानिको ने देश को गौरवान्वित किया है.
गूगल ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से लेकर पर्यावरण हितैषी गोंद और ईंधन के साथ पानी को पीने लायक बनाने जैसे आइडिया के साथ भारतीय छात्रों ने कई क्रिएटिव और बेहतर विचार प्रस्तुत किए हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
