विश्व की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने कर्मचारियों से चीन के लिए विशेष रूप से विकसित हो रहे सर्च इंजन से जुड़ी जानकारी वाले दस्तावेज (मेमो) को डीलिट करने के लिए कहा है। इस संबंध में कर्मचारियों को ई-मेल भेजा गया है। मेमो में सर्च इंजन से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं। गूगल नहीं चाहता यह सार्वजनिक हो। सर्च इंजन से जुड़े इस प्रोजेक्ट का कोडनेम ‘ड्रैगनफ्लाई’ है।
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द इंटरसेप्ट’ के मुताबिक, गूगल की चीन में विशेष सर्च इंजन लाने की योजना है। चीनी सरकार के कहने पर गूगल ने सर्च इंजन में कुछ खास तकनीकी बदलाव किये हैं। चीन में बैठे यूजर को सर्च करने से पहले सर्च इंजन में लॉग इन करना पड़ेगा।
इसके साथ ही सर्च इंजन राजनीति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन जैसे शब्दों को ब्लॉक कर देगा यानि इन विषयों से जुड़ी जानकारी यूजर नहीं ढूंढ़ पाएगा। अगर यूजर ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसकी सारी जानकारी चीनी सरकार के पास चली जाएगी। कई मानवाधिकार कार्यकर्ता ऐसे सर्च इंजन का विरोध कर रहे हैं। गूगल कर्मचारी भी इस संबंध में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal