गूगल GBOARD इतनी भाषाओ को डराइटिंग इनपुट के लिए करेगा सपोर्ट…

गूगल Gboard ने लांच किया है. गूगल प्ले स्टोर पर सबसे पापुलर कीबोर्ड Gboard के 8.3.6 अपडेट में नया फीचर जोड़ा गया है. हैंडराइटिंग इनपुट का फीचर  लेटेस्ट वर्जन में गूगल ने 200 से ज्यादा भाषाओं के लिए उपलब्ध कराया है.

कंपनी ने पब्लिक के लिए नया 8.3.6 अपडेट रोलआउट कर दिया है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. वहीं अगर आपको यह अपडेट नहीं मिला है, तो आप इसे  APK Mirror के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस अपडेट में 20.19 एमबी के 200 से ज्यादा भाषाओं के लिए हैंडराइटिंग इनपुट फीचर मिलेगा. अगर आप टाइपिंग के ऊपर लिखने के शौकीन हैं, तो एक बार आपको जीबोर्ड एप को जरूर चेक करना चाहिए. जीबोर्ड की सेटिंग में जाकर अपनी पसंदीदा भाषा सलेक्ट करके हैंडराइटिंग इनपुट को एक्टिवेट किया जा सकता है. दूसरे जीबोर्ड यूजर्स के साथ नए अपडेट में जीबोर्ड यूजर्स अपनी लैंग्वेज सेटिंग्स को शेयर कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com